_____ तंबाकू निषेद दिवस ______
_____" तंबाकू निषेद दिवस "______
बड़ा हानिकारक है , तंबाकू का व्यसन ,
बेमौत है मरता,जो करता इसका सेवन ।
भरपूर जवानी में भी , बुढ़ा दिखता है ये ,
हर पल खाँसता ही खाँसता , रहता है ये ।
मां बाप की सेवा करने के बदले लेता है ये ,
बीवी - बच्चों को भी , बर्बाद कर देता है ये ।
लत लग जाती है , जिसे किसी व्यसन की ,
नहीं कोई बात सुनता , किसी सज्जन की ।
तंबाकू से होता है जान लेवा केंसर का रोग ,
जो तंदुरुस्ती और धन का,ले लेता है भोग ।
आओ आज " तंबाकू निषेद दिवस " मनाएं ,
सब को होने वाली,हानि से अवगत कराएं ।
-- गोविन्द रीझवाणी " आनंद "_✍️
****🇮🇳****🇮🇳****🇮🇳****🇮🇳****
Gunjan Kamal
03-Jun-2024 01:16 PM
👏🏻👌🏻
Reply
HARSHADA GOSAVI
31-May-2024 05:44 PM
V nice
Reply